Fue days Congress Vice-President Rahul Gandhi said that a Chinese youth gets employment when people click a selfie button every time in India because every item that people purchase is made in China. But yesterday Rahul Gandhi’s Girl fan took many selfies with him. Now the question arise is that once Rahul Gandhi opposed taking Selfie and now Rahul Gandhi himself was part of Selfies. With this question we went to the public to know their reaction on this selfie of Rahul Gandhi.
कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी ने ये बयान दिया था की जब आप एक सेल्फी लेते तो एक चीनी युवा को रोज़गार मिलता हैं लेकिन राहुल गांधी का ये सेल्फी विरोध कल प्यार में बदलता हुआ नज़र आया, जब राहुल गाकल गुजरात चुनाव के प्रचार में भरूच शहर में लगे हुए थे तभी एक लड्सकी आचानक एसपीजी का सुरक्षा घेरे को तोड़ कर राहुल गांधी के पास पहुंच जाती हैं और राहुल के साथ एक के बाद एक कई सेल्फी लेती हैं और राहुल गांधी भी बड़े आराम से उस लड़की के साथ सेल्फी लेते हुए नज़र आते हैं | अब ये सवाल उठता हैं की जो राहुल गांधी के अनुसार जिस सेल्फी से एक चीनी युवा को रोज़गार मिलता हैं तो आखिर क्यों वो इस सेल्फी का हिस्सा बने | तो इसी सवाल को लेकर आज हम जाएंगे जनता के बीच उनसे पूछेंगे की इस मामले में उनका क्या कहना हैं |